नई दिल्ली: बीसीसीआई की प्रशासक समिति से इस्तीफा देने वाले रामचंद्र गुहा ने अपने त्याग पत्र में भारतीय टीम के कोच को अनिल कुंबले के भविष्य को लेकर जुड़ी अटकलबाजियों से जोड़ा जा सकता है. गुहा ने आज उच्चतम न्यायालय से कहा कि उन्होंने यह इस्तीफा निजी कारणों से दिया है. वही गुहा के इस्तीफे से खुद सीओए हैरान है. सूत्रों के हवाले से यह ज्ञात हुआ है गुहा ने अपने इस्तीफे को लेकर सीधे सीओए से बात नहीं की थी. वही उन्होंने उच्चतम न्यायालय को यह बताया कि वो इस बारे में समिति के अध्यक्ष विनोद राय को सब बता चुके थे वही इस मुद्दे पर सीओए के एक सदस्य ने मीडिया से कहा कि, नहीं, मुझे उनके त्यागपत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि उन्होंने कभी मुझे इस बारे में नहीं बताया. मुझे केवल मीडिया से इस बारे में जानकारी मिली. बता दे आपको इस मशहूर इतिहासकार ने सबसे कम समय सीओए को दिया है. गुहा अपनी अकादमिक प्रतिबद्धताओं के कारण इसकी आधी बैठकों में भी हिस्सा नहीं ले पाये थे. इसके अलावा वह कुंबले को लेकर चल रही अटकलबाजी से भी विशेष रुप से खुश नहीं थे. चैंपियंस ट्रॉफी 2017: इंग्लैंड ने जीता टॉस, बांग्लादेश की धीमी शुरुआत चाहे जो हो पाक तो भारत से हारेगा : पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली एक दिन के लिए सौरव गांगुली पहन सकते है ऑस्ट्रेलियाई जर्सी