आप सभी को बता दें कि वसंत नवरात्रि (चैत्र नवरात्रि) में नवमी के दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था रामनवमी पर भगवान श्रीराम की अपने जन्म लग्नानुसार आराधना करने का अत्यधिक लाभ होना शुरू हो जाता है. वहीं रामनवमी के दिन 12 बजे भगवान श्रीरामजी की आराधना करना चाहिए क्योंकि यह सबसे सर्वोत्तम समय माना जाता है उनकी आरधना का. ऐसे में आज राम नवमी है और आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज कौन से मंत्र से आप अपने इष्ट यानी भगवान राम को खुश कर सकते हैं. आइए जानते हैं आपका मं‍त्र कौन सा है..? मेष लग्न : ॐ श्रीमंते नम:। वृषभ लग्न : ॐ जैत्राय नम:। मिथुन लग्न : ॐ दांताय नम:। कर्क लग्न : ॐ सत्यव्रताय नम:। सिंह लग्न : ॐ धन्वीने नम:। कन्या लग्न : ॐ वेदांतसाराय नम:। तुला लग्न : ॐ राजेन्द्राय नम:। वृश्चिक लग्न : ॐ रघुपुंगवाय नम:। धनु लग्न : ॐ वाग्मिने नम:। मकर लग्न : ॐ खरध्वांसिने नम:। कुंभ लग्न : ॐ सत्यवाचे नम:। मीन लग्न : ॐ जीत मित्राय नम:। आप सभी अगर इन मन्त्रों से जाप करेंगे तो भगवान राम बहुत खुश हो जाएंगे. जी हाँ, भगवान राम बहुत ही मर्यादित पुरुष माने जाते हैं और उन्होंने अपने जीवनकाल में कई शुभ काम किए थे. ऐसे में भगवान राम की पूजा का आज बहुत शुभ दिन है और आज राम नवमी होने के कारण आज भगावन राम की पूजा जमकर सभी मंदिरों में, घरों में की जाएगी, जो सर्वोत्तम होगी. इन संदेशों से राम नवमी पर अपनों को बधाई यहाँ जानिए कब से शुरू होगी राम नवमी, क्या है सही समय राम नवमी पर अपनी समस्याओं के लिए जरूर पढ़े रामचरितमानस की यह चौपाई