लोकसभा चुनाव: टिकट ना मिलने से नाराज़ हुए भाजपा सांसद, कहा- मेरे बेटे को ही बना दो उम्मीदवार

रांची : झारखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इकाई में रांची लोकसभा से मौजूदा सांसद रामटहल चौधरी का टिकट कटना करीब करीब निश्चित है. सांसद को भी इस बात का आभास है. इसलिए उन्होंने टिकट विभाजन को पार्टी का नीतिगत फैसला करार दिया है. इसके साथ ही वे इसे खुद के विरुद्ध षड्यंत्र बताने से भी नहीं चूक रहे हैं. 

चौधरी का कहना है कि अगर टिकट काटना ही था तो पहले ही उनको सूचना दी जानी चाहिए थी. साथ ही उनसे उपयुक्त प्रत्याशी के विषय में पूछा जाना चाहिए था. साथ ही उन्होंने अगर उनको टिकट नहीं देना था तो उनके बेटे को प्रत्याशी बनाना चाहिए था, क्योंकि उनका परिवार ही इस सीट को जीत कर दे सकता है. झारखंड भाजपा के रांची से मौजूदा सांसद रामटहल चौधरी टिकट न मिलने के कारण अपनी ही पार्टी से खफा चल रहे हैं.

दरअसल पार्टी की ओर से नीतिगत फैसले का हवाला देते हुए उन्हें बताया गया है कि इस बार पार्टी उनको उम्मीदवार नहीं बना रही है. टिकट नहीं मिलने की सूचना से खफा सांसद अब खुलकर अपनी नाराजगी व्यक्त करने लगे हैं. गुस्साए रामटहल अपने बेटे रणधीर को उपयुक्त प्रत्याशी बता रहे हैं. साथ ही टिकट नहीं मिलने पर भी निर्दलीय चुनाव में उतरने का भी संकेत दे रहे हैं.

खबरें और भी:-

कौन करेगा देश का नेतृत्व, इस मुद्दे पर होगी लोकसभा चुनाव की जंग - अमित शाह

लोकसभा चुनाव: चाचा शिवपाल से अक्षय ने माँगा आशीर्वाद कहा, एक भतीजे को आपने सीएम बनाया, मैं भी...

लोकसभा चुनाव: भाजपा मंत्री अनिल शर्मा के बेटे को कांग्रेस ने दिया टिकट

Related News