बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में धमाल मचाएगा यह एक्टर

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर रणदीप हुड्डा को आज ऐसा कोई भी नहीं है जो जानता न हो. वह हमेशा ही अपनी फिल्मों के चलते चर्चाओं में बने रहते है और अपनी फिल्मों के चलते उन्होंने अपने फैंस का दिल भी जीत लिया है. वहीं हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता रणदीप हुड्डा अब अपनी छाप हॉलीवुड पर छोड़ने के लिए तैयार हैं. वह 24 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' में क्रिस हेम्सवर्थ के साथ नजर आएंगे. क्रिस हेम्सवर्थ हॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक हैं. उनकी पहचान दुनिया भर में मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों में थॉर नाम का किरदार निभाने से बनी है. मार्वल स्टूडियोज की एवेंजर्स फिल्मों में इंफिनिटी वॉर और एंडगेम का निर्देशन करने वाले रुसो ब्रदर्स ने इस फिल्म को लिखा है. इसका निर्देशन अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे सैम हारग्रेव ने किया है.

अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए रणदीप हुड्डा करते हैं, 'मैंने इस फिल्म में बहुत मारधाड़ की है. शायद मैं पहला हिंदुस्तानी अभिनेता हूंगा, जिसने किसी हॉलीवुड फिल्म में इतनी ज्यादा मारधाड़ की हो. फिल्म के अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ, निर्देशक सैम हारग्रेव और लेखक रुसो ब्रदर्स के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा अनुभव हुआ है.'

अपने किरदार के बारे में जानकारी देते हुए रणदीप कहते हैं, 'मेरा किरदार फिल्म में एक विलेन जैसा ही है. वह पहले सेना में काम करता था, और बाद में गलत संगत में पड़ गया. फिल्म में एक्शन बहुत हैं, इसलिए हमें हर मारधाड़ के दृश्य से पहले दिन में दो बार रिहर्सल करनी पड़ती थी. ऐसा हमने लगभग 10 दिन तक किया. बाद में फिर आदत सी हो गई थी. इससे पहले मेरे ज्यादातर फिल्मों में किरदार नाटकीय ही रहे हैं. यह पहला मौका है जब मुझे खुलकर एक्शन करने का मौका मिला है. मैं यह जरूर कहूंगा, कि मैंने ऐसा निदेशक नहीं देखा जो एक तार पर लटककर मुझे निर्देश दे रहा हो.'

कोविड-19 के चलते इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना मास्क

इस साल सर्दियों में भी जलेगा खून, जब रिलीज़ होगा हॉलीवुड का यह शानदार गेम

denial creag ने 6 वर्ष की उम्र में स्कूल में किया था अभिनय, अब बन गए महान कलाकार

Related News