Birthday Special : अभिनेता से निर्देशक तक रणधीर कपूर का शानदार सफर

इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चित कोई खानदान है या सबसे ज्यादा सेलिब्रिटी अगर किसी खानदान से है तो वो है कपूर खानदान. आज कपूर खानदान के ही बेटे रणधीर कपूर अपना 71 वा जन्मदिन मना रहे है. 15 फरवरी 1947 को मुंबई में जन्मे रणधीर कपूर की बॉलीवुड में एक अलग ही पहचान है. रणधीर कपूर इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म निर्माता और निर्देशक भी रहे है. रणधीर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और हो भी क्यों ना बचपन से ही वो कलाकारों के बीच जो रहे है. रणधीर कपूर के पिता राज कपूर फिल्म इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता थे.

रणधीर ने बाल कलाकार के रूप में भी काम किया है. 'श्री 420' और 'दो उस्ताद' फिल्म में रणधीर ने बतौर बाल कलाकार अभिनय किया था. इस समय रणधीर की उम्र 8 वर्ष थी. रणधीर का फ़िल्मी करियर इस फिल्म के बाद से ही शुरू हो गया था. रणधीर ने फिल्म 'कल आज और कल' में बतौर निर्देशक काम किया था. खास बात तो ये है कि इस फिल्म में कपूर खानदान की तीनो ही पीढ़ी पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर और रणधीर कपूर नजर आए थे. इस फिल्म में मशहूर अभिनेत्री बबिता मुख्य किरदार में थी. इस फिल्म के बाद से ही बबिता और रणधीर में क़रीबिया आ गई थी. और दोनों ने शादी कर ली.

इसके बाद रणधीर ने साल 1997 में आई फिल्म 'चाचा भतीजा' में अभिनय किया और ये फिल्म रणधीर के करियर की सुपरहिट फिल्म बन गई. इसके बाद साल 1991 में आई फिल्म हिना रणधीर के करियर की बतौर निर्देशक आखिरी फिल्म थी. दरअसल पहले इस फिल्म को पहले उनके पिता राज कपूर निर्देशित करने वाले थे लेकिन राज कपूर की असमय ही मौत हो गई थी जिसके बाद इस फिल्म में निर्देशक का बार रणधीर के सिर पर आ गया था. हालाँकि ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.

Trailer : देवदास मूवी से बिलकुल मेल नहीं खाती दास देव

'पैडमैन' और 'पद्मावत' को टक्कर देने को तैयार है 'अय्यारी'

जब वी मेट के सीक्वल में नहीं नजर आएँगे शाहिद कपूर

 

Related News