इंदौर: दिल्ली और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां इस रणजी ट्रॉफी में विदर्भ ने अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते फाइनल में प्रवेश किया हैं, वही दिल्ली ने 10 साल बाद रणजी फाइनल में जगह बनाई है. दिल्ली की कप्तानी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत संभाल रहे हैं, इससे पहले दिल्ली की कप्तानी इशांत शर्मा कर रहे थे. इशांत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. और वह भारतीय टीम के साथ अफ्रीका रवाना हो चुके है. इसलिए कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई है. ऋषभ पंत ने दिल्ली की कप्तानी की बागडोर संभालते ही रणजी में इतिहास रच दिया हैं, और उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दरअसल, उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर को कप्तान को लेकर उम्र में पीछे छोड़ दिया है. पंत अब रणजी ट्रॉफी फाइनल में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले पहले यह कीर्तिमान सचिन के नाम था. उन्होंने 1995 में महज 21 साल और 337 दिन की उम्र में मुंबई के लिए कप्तानी की थी. वहीं ऋषभ ने 20 साल 86 दिन में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली है. ये खिलाड़ी रह चुके है रणजी ट्रॉफी फाइनल में सबसे युवा कप्तान... ऋषभ पंत – 20 साल 86 दिन (दिल्ली) सचिन तेंदुलकर – 21 साल 337 दिन (मुंबई) रोहित मोटवानी – 23 साल 47 दिन (महाराष्ट्र) पिनाल शाह – 23 साल 69 दिन (बडौदा) विजय मर्चेंट – 23 साल 143 दिन (मुंबई) अंबर रॉय – 23 साल 255 दिन (बंगाल) रॉबिन उथप्पा – 24 साल 61 दिन (कर्नाटक) अफ्रीका दौरे को लेकर सहवाग ने की भविष्यवाणी भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले मोर्कल ने कहा.. हार्दिक पंड्या की ग्लैमरस भाभी न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में.