रणजी ट्रॉफी - आज होगा झारखण्ड और हरियाणा का मुकाबला

भारत-न्यूलीलैंड वन-डे सीरीज के साथ ही रणजी ट्रॉफी मैच भी चल रहे है, जिसमे आज झारखंड व हरियाणा के बीच मुकाबला होगा. यह मैच रांची जेएससीए स्टेडियम में खेला जायेगा. दोनों ही टीम अपने मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है.

उल्लेखनीय है कि 24 अक्टूबर को रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी का यह मैच जेएससीए स्टेडियम में झारखंड व हरियाणा के बीच खेला जाएगा. अभी झारखंड की टीम अपने ग्रुप में छठे स्थान पर है. उसने अभी तक दो मैच खेले हैं. केरल के खिलाफ उसे हार मिली है, जबकि राजस्थान के साथ उसने ड्रॉ खेला था. वहीं हरियाणा की टीम अंतिम स्थान पर है. झारखण्ड की टीम को काफी मेहनत की जरूरत पड़ेगी हरियाणा को हराने के लिए, क्योकि हरियाणा टीम इस ट्राफी में अच्छा पदर्शन कर रही है.

बता दे कि रणजी ट्राफी के इस मुकाबले में हरियाणा की टीम में खिलाड़ी होंगे- मोहित शर्मा (कप्तान), चैतन्य बिश्नोई, अजित चहल, राहुल दिवान, अजय हूडा, पूनिश मेहता, रजत पालिवाल, दीपक पूनिया, अमित राणा, हिमांशु राणा, शुभम रोहिला, नितिन सैनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिवम चौहान, गुणताशवीर सिंह और राहुल तेवटिया. 

झारखण्ड की टीम में खिलाड़ी होंगे- नाजिम सिद्दीकी, सौरभ तिवारी (कप्तान), ईशांक जग्गी, कौशल सिंह, शाहबाज नदीम, मोनू कुमार सिंह, सन्नी गुप्ता, आशीष कुमार, विकास कुमार, ईशान किशन (विकेटकीपर), सुमित कुमार, शशीम राठौर, जसकरण, वरुण एरॉन, कुमार देवब्रत व विराट सिंह.

मोहम्मद सिराज ने दिया कोच को श्रेय

सचिन तेंदुलकर ने की विराट की जमकर तारीफ

ब्राजील-इंग्लैंड का सेमीफाइनल कोलकाता में

Related News