इंदौर : मुम्बई टीम ने रणजी ट्रॉफी के लिए गुजरात टीम के सामने 312 के लक्ष्य का एक लंबा स्कोर खड़ा कर कर दिया है. इस में मैच में मुम्बई अभिषेक नायर ने 91 रन, श्रेयस अय्यर ने 82 रन और कप्तान आदित्य तारे ने 69 रनों की अहम् पारी खेलकर होल्कर स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के फाइनल के चौथे दिन शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी में 411 रन बनाये लिए है. वही गुजरात ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 13.2 ओवरों में 47 रन बना लिए हैं. यहां मुम्बई ने पहली पारी में 228 पर सिमट गई थी. जिसके जवाब में गुजरात ने अपनी पहली पारी में 328 रन बनाते हुए 100 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. हालांकिअभी गुजरात के बल्लेबाज प्रियंक पांचाल 34 और समित गोहेल 9 रनों के साथ मैदान में टिके हुए है. गुजरात को पहली रणजी ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम करने के लिए 265 रनों की आवश्यकता है. अभी उनके पास 10 विकेट बचे हुए है रणजी फाइनल : मुंबई ने बनाई गुजरात पर पकड़, 108 रन से आगे रणजी ट्रॉफी फाइनल : 63 रनों के साथ गुजरात रहा मुम्बई पर हावी