कोलकाता- रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सोमवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कर्नाटक टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 294 का स्कोर किया और विदर्भ के खिलाफ 109 रनों की बढ़त बना ली है. कर्नाटक के लिए सबसे महत्वपूर्ण योगदान बल्लेबाज करुण नायर का रहा वह 148 बनाकर नाबाद रहे. रविवार को पहले दिन विदर्भ टीम पहली पारी में 185 रन बनाकर आल आउट हो गयी थी. पहली पारी में कर्नाटक की शुरुआत अच्छी नहीं रही, दिन का खेल ख़त्म होने तक उसके तीन विकेट हो चुके थे. दूसरे दिन सोमवार को कर्नाटक ने अच्छी शुरुआत की जिसमे नायर और गौतम ने 124 रनों की साझेदारी की थी और टीम को 160 के स्कोर पर पहुंचाया. गौतम ने 73 रन, स्टुअर्ट बिन्नी ने 4 रन, श्रेयस गोपाल ने 7 रन, कृष्नप्पा गौथम ने 1 रन तथा अभिमन्यु मिथुन ने 10 रन बनाए और टीम को 225 के स्कोर तक पहुंचाया. करुण ने कप्तान कुमार के साथ 69 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की. विदर्भ टीम के गुरबानी ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, उमेश ने दो और सारवाते ने एक विकेट लिए. ईशांत शर्मा हुए टीम से बाहर, ऋषभ पंत होंगे कप्तान अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका रणजी ट्रॉफी - मध्यप्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में पंहुचा दिल्ली