शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल! रणवीर का नया गाना 'पाठशाला' रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह द्वारा अपने म्यूजिक लेबल इंकलिंक के दूसरे गाने को लॉन्च किया गया है. 'पाठशाला', यह गाना भारत के शिक्षा प्रणाली के बारे में प्रासंगिक सवाल भी उठाता है. अभिनेता रणवीर द्वारा नवजार ईरानी के साथ मिलकर इस लेबल को लॉन्च किया गया है जिसमें काम भारी (कुणाल पंडागले), स्लो चीता (चैतन्य शर्मा) और स्पिटफायर रैपर (नितिन मिश्रा) जैसे रैपर और हिप-हॉप कलाकार भी शामिल हैं.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि 'पाठशाला' स्पिटफायर रैपर (नितिन मिश्रा) के डेब्यू को चिन्हित करती है और नितिन इस वीडियो में गाते हुए और एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. यह गाना उनकी ही जिंदगी की कहानी बताई जा रही है कि किस तरह से उन्हें रूढ़ियों को तोड़कर अपनी वास्तवित्क पहचान को जानने की शक्ति मिली है. 

आपको यह भी बता दें कि इस पर अभिनेता रणवीर ने एक बयान में हाल ही में कहा है कि हमारे समाज में शिक्षा का स्तरीकरण कुछ बेहद ही कठोर विधियों के माध्यम से किया गया है और किसी व्यक्ति के गुणों को इन्हीं के आधार पर आंका जाता है, जिससे हम असहमत हैं. अभिनेता रणवीर सिंह के वर्कफ़्रंट की बात की जाए तो वे इन दिनों लंदन में फिल्म '83' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज की जाएगी. 

 

'कबीर सिं'ह पर बोली शाहिद की माँ, कहा-हॉलीवुड में तो इसे ऑस्कर...

ईशा देओल की शादी को 7 साल पूरे, पति संग शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर

आमिर की एक्ट्रेस ने शेयर की रोती हुई तस्वीर, कहा मेरी माँ बहुत खुश है...

शाहरुख़ की बेटी पर बॉलीवुड ने बरसाया प्यार, मिला यह ख़ास सम्मान

Related News