रणवीर शौरी को आप सभी ने अब तक कई फिल्मों में देखा होगा. ऐसे में आप जानते ही होंगे कि वह लगभग 17 साल बॉलीवुड इंडस्ट्री में पुरे कर चुके हैं लेकिन उन्हें एक अभिनेता के तौर पर बहुत बड़ी सफलता तो नहीं मिल पाई. वहीं रणवीर शौरी को बतौर करेक्टर आर्टिस्ट खूब सराहना मिली और उन्होंने साल 2002 में फिल्म 'एक छोटी सी लव स्टोरी' के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता हासिल नहीं कर पाई लेकिन उन्हें पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म', दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'खोसला का घोंसला' और हाल ही में फिल्म आई फिल्म 'तितली' में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए काफी चर्चा मिली. वहीं हाल ही में रणवीर शौरी ने कहा उन्हें इस बात का काफी मलाल है कि इतने लंबे करियर और बेहतरीन करेक्टर निभाने के बाबजूद वह अवॉर्ड्स के मामले में काफी पीछे है. जी हाँ, हाल ही में रणवीर ने बताया कि ''उन्हें आज़तक कभी अवार्ड नहीं मिला. अवार्ड तो दूर बात कभी नॉमिनेशन तक नहीं पहुंची. वह चाहते थे कि उनके काम को भी सराहना मिले और उनका नाम भी अवॉर्ड्स लिस्ट में शुमार हो लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ.'' इसी के साथ रणवीर शौरी ने अवॉर्ड्स फंक्शन में हो रही धांधली के सवाल पर कहा, ''मुझे तो ऐसी धांधली भी नहीं आती कि धांधली करके ही अवॉर्ड घर ले आऊं. इसलिए मेरे पास अभी तक कोई अवार्ड नहीं है.'' वहीं उनसे पहले अवॉर्ड्स की धांधली के सवाल पर राजकुमार राव ने कहा था, ''मैंने ऐसा कभी किसी धांधलेबाजी के बारे में तो कभी नहीं सुना लेकिन जब अवॉर्ड डिजर्विंग लोगों को मिलता है तो ख़ुशी होती है लेकिन कई बार भी अवार्ड दे दिया जाता है जो डिजर्व नहीं करते तब दुःख होता है.'' 90 की उम्र में इंस्टग्राम पर एक्टिव हुईं लता मंगेशकर, किया इन 5 लोगों को फॉलो जमकर वायरल हो रही है शाहरुख खान के हमशक्ल की तस्वीरें, देखकर चौंक जाएंगे आप नम आँखों से स्टार्स ने दी 'शोले' में कालिया को अंतिम विदाई