नई दिल्ली: दुष्कर्म के आरोप में पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए देश छोड़कर भागे नित्यानंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह दावा कर रहा है कि अब उसे कोई नहीं छू सकता और कोई भी कोर्ट उसे सज़ा नहीं दे सकती. इसके साथ ही उसने यह भी कहा है कि वो विश्व को सत्य बताएगा. बता दें कि नित्यानंद इन दिनों देश से बाहर है. ये वीडियो 22 नवंबर का है. नित्यानंद ने ये वीडियो कहां बनाया है इसके बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं बताया है. इस वीडियो में नित्यानंद ने कहा है कि, यदि तुम मुझे अपनी निष्ठा दिखाते हो तो मैं तुम्हें हकीकत और सच्चाई का खुलासा करके अपनी निष्ठा दिखाऊंगा. अब मुझे कोई भी छू नहीं सकता. मैं परम शिव हूं. सच बताने के लिए कोई कोर्ट मुझ पर केस नहीं कर सकती. आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया था कि नित्यानंद का पासपोर्ट निरस्त कर दिया गया था. इसके साथ ही नए पासपोर्ट की उसकी याचिका भी ठुकरा दी गई थी. मंत्रालय ने विदेशों में स्थित सभी मिशनों और पोस्टों को नित्यानंद के संबंध में सतर्क कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने नित्यानंद के दावे वाले हिंदू राष्ट्र कैलासा पर टिप्पणी करने से साफ़ इनकार कर दिया है. सोने के दामों में एक फीसद की गिरावट, 1000 रुपए सस्ती हुई चांदी जानिए क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस यस बैंक को बड़ा झटका, मूडीज ने घटाई रैंकिंग, शेयर्स भी लुढ़के