नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा रेप की घटनाओं पर दिया गया विवादित बयान ने सियासी जगत में कोहराम मचा दिया है, सोशल मीडिया से लेकर देश के विभिन्न इलाकों से खट्टर के बयान पर लोग आपत्ति दर्ज करा रहे हैं. कई नेताओं द्वारा खट्टर को माफ़ी मांगने की हिदायत देने के बाद अब बलात्कार पीड़िता निर्भया की माँ ने भी इस मामले पर अपना बयान दिया है. खट्टर के रेप वाले बयान पर भड़के सुरजेवाला, कहा माफ़ी मांगे मुख्यमंत्री निर्भया की मां से इस बारे में साफ कहा कि यह बेहद शर्मनाक बयान है. उन्होंने कहा कि खट्टर अपराधियों का समर्थन कर रहे हैं, ये लोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई काम तो कर नहीं रहे हैं, उल्टा महिलाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों का समर्थन कर रहे हैं. उन्होने कहा कि मेरी बेटी के साथ जिसने वहशियत कि क्या वो मेरी बेटी को जानता था. हरियाणा मुख्यमंत्री का विवादित बयान, कहा रेप के लिए महिलाऐं जिम्मेदार उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे मामलों को रोकने के लिए सिर्फ कानून बनाती है, पर जमीनी स्तर पर होता कुछ नहीं है. केन्द्र सरकार के मंत्री अनपढ़ हैं, अच्छा है जो लोग अपनी बच्चियों को गर्भ में ही मार डालते हैं, कम से कम वो दरिंदों का शिकार तो नहीं होती हैं." वहीं निर्भया के पिता ने कहा कि ऐसे बयान देने वाले नेता, मुक्यमंत्री नहीं बल्कि क्रिमिनल हैं, क्योंकि इन मंत्रियों के चमचे ही ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं, ये सरासर गंवारों वाला बयान है. खबरें और भी:- मध्यप्रदेश चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, सांसदों को भी बांटा टिकट दिल्‍ली में आज से महंगी हुई CNG, इन शहरों में हुई सस्ती AIRTEL का उपभोगताओं को तोहफा, एक साल तक मुफ्त में देगा यह सेवा