इंदौर/ब्यूरो। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर शहर में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है । इसी अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त कार्यलय क्राइम ब्रांच इंदौर में धोखाधड़ी करने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी । जिसकी जांच फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक(1). रवि एवं (2).आकाश दोनो निवासी इंदौर जो की खिलौनों की दुकान चलाते है से शिकायत की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि अनावेदक (1).विशाल किंगरानी निवासी जूनी इंदौर के द्वारा फर्जी "आलोक महाजन" नाम एवं पता– "महाराज जनरल स्टोर 18 मेला ग्राउंड यूजीसी बिल्डिंग पंजाब नेशनल बैंक के ऊपर ग्वालियर" के नाम से फेसबुक पर सस्ते खिलोनो की ऑनलाइन बिक्री करने जैसी फर्जी प्रोफाइल बनाते हुए, दोनो आवेदकों से कुल 2,32,800 रुपए ऑनलाइन प्राप्त कर, संपर्क तोड़ते हुए, न तो आवेदकों को सामान भेजा न उनके पैसे वापस किए । जिस पर क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल द्वारा शिकायत जांच करते अनावेदक से 02,32,800/- रुपए आवेदक को सकुशल वापस कराए गये आवेदको द्वारा बड़ी रकम वापस प्राप्त होने पर क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कराए गए रिफंड पैसों के लिए पूरी टीम को धन्यवाद दिया। आमजन को सूचित किया जाता है की फेसबुक या अन्य किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम का उपयोग कर अनजान व्यक्ति से खरीदारी के लिए संपर्क करने के पहले व्यक्ति एवं संस्थान की विश्वसनीयता की पूरी जांच करले अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते हो, और इस तरह की घटना की शिकायत अपने नजदीकी थाने पर या क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा संचालित साइबर हेल्पलाइन नंबर 704912–4445 पर करें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर होगी कार्रवाई एरोड्रम क्षेत्र में मौत बनकर सड़कों पर दौड़ी निगम की जेसीबी, नशे में धूत था ड्राइवर मुख्यमंत्री शिवराज ने ली समीक्षा बैठक, डीजीपी सुधीर सक्सेना भी रहे मौजूद