जल्द ही गणेश चतुर्थी जी आने वाली हैं और लोगों इसकी तैयारी में जमकर लगे हुए हैं. हर साल की इस वर्ष भी भगवान गणेश जी के विराजमान के लिए ख़ास तैयारी की जा रही हैं. गणेश पूजा का ख़ास महत्व बताया गया है. भगवान गणेश के आने के बाद पूरे 10 दिनों तक गणेश जी का आशीर्वाद मिलता हैं. सुख समृद्धि चाहते हैं गणेश चतुर्थी पर करें इन मंत्रों का उच्चारण शास्त्रों के अनुसार बताया जा रहा हैं कि जो भी भक्त गणेश जी की पूजा राशि के अनुसार करता हैं उससे गणेश जी जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं तो चलिए जानते हैं आप अपनी राशि के अनुसार कैसे करे भगवान गणेश जी की पूजा. मेष व वृश्चिक राशि : इस राशि के लोग 'ॐ गं गणपतये नम:' के मंत्र का जाप करें और भगवान गणेश को मोतीचूर के लड्डू का भोग लगातार 10 दिनों तक लगाए. वृषभ व तुला राशि : इस राशि के लोग क्रीम रंग के या श्वेतार्क गणेश जी लेकर आये और 'ॐ गं गणपतये नम:' का जाप करें. मिथुन व कन्या राशि : इस राशि के लोग 'ॐ वक्रतुण्डाय हुं' का जाप करें और मोदक व गन्ना तथा दूर्वा जरूर चढ़ाएं ये आपके लिए शुभ होगा. इन चीजों के बगैर अधूरी मानती जाती है गणेश पूजा सिंह राशि : इस राशि के लोग गणेश जी को बूंदी के लड्डू का नैवेद्य लगाकर 'ॐ एकदंताय नम:' का जाप करें. कर्क राशि : इस राशि के लोग मोतीचूर के लड्डू तथा दूर्वा का नैवेद्य लगाकर 'ॐ भालचंद्राय नम:' का जाप करें इससे आपको धन में वृद्धि हो सकती हैं. सिलाई-बुनाई के बाद अब मोदक बनाएंगे वरुण अनुष्का धनु व मीन रा‍‍शि : इस राशि के लोग गणेश जी को पीत वर्ण के पुष्प अर्पित करें और 'ॐ लंबोदराय नम:' का जाप करें. कुंभ व मकर राशि : इस राशि के लोग काले पत्थर के गणेशजी का पूजन करें और कृष्ण कांता के पुष्प, अर्क पुष्प अर्पित करें. आप ॐ विकटाननाय नम: के मन्त्र का जाप करें. ये भी पढ़े इन चीजों के बगैर अधूरी मानती जाती है गणेश पूजा यहां जानिए हरतालिका तीज व्रत का महत्व और शुभ मुहूर्त जानिए कितने बुलंद हैं आज आपकी किस्मत के सितारे