रविवार को राशिनुसार लें सूर्य भगवान का नाम, सफल हो जाएगा आपका जीवन

आप सभी जानते ही हैं कि इंसान अपने दिन को शुभ बनाने के लिए लाखो जतन करता है. ऐसे में रविवार के दिन सूर्य आराधना के साथ अपने इष्ट देव की आराधना भी शुभ मानी जाती है और अगर ऐसा किया जाए तो बहुत लाभ मिलता है. जी हाँ, सूर्य आपको यश और प्रसिद्धि प्रदान करता है इस वजह से रविवार के दिन सूर्य पूजा करनी चाहिए. वहीं अगर कुंडली में सूर्य कमजोर हो या सूर्य देवता को प्रसन्न करना हो, राशि अनुसार कुछ उपाय करके आप इन्हें शुभ बना सकते हैं. आप सभी को बता दें कि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपकी राशि अनुसार सूर्य का कौन सा नाम है आपके लिए शुभ और किस नाम से उनका आह्वान करें ताकि यह आपको लिए शुभता और सफलता का वरदान प्रदान करे. आइए जानते हैं.

राशिनुसार सूर्य नाम- 

मेष : ॐ अचिंत्याय नम: वृषभ : ॐ अरुणाय नम: मिथुन : ॐ आदि-भुताय नम: कर्क : ॐ वसुप्रदाय नम: सिंह : ॐ भानवे नम: कन्या : ॐ शांताय नम: तुला : ॐ इन्द्राय नम: वृश्चिक : ॐ आदित्याय नम: धनु : ॐ शर्वाय नम: मकर : ॐ सहस्र किरणाय नम: कुंभ : ॐ ब्रह्मणे दिवाकर नम; मीन : ॐ जयिने नम

कुंभ राशिवाले आज बदल लें अपना व्यवहार, तुला राशिवाले रहे विवादों में मौन

P नाम वाले लोगों के लिए बहुत ख़ास होने वाले हैं साल 2019 के यह महीने

आज बहुत बड़े खतरे में घिरे हैं इस राशि के लोग, रहे बचकर

Related News