Raspberry pi 3 में वाई फाई और ब्लूटूथ

इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल तो है पर यह बिलकुल सत्य है कि दुनिया के सबसे सस्ते कम्प्यूटर Raspberry pi 3 में 64 -बीट कम्प्यूटिंग बोर्ड के साथ-साथ वाई-फाई और ब्लूटूथ भी मिलने वाला है. इस Raspberry pi 3 की कीमत बहुत कम है इसकी कीमत सिर्फ 2300 रुपए ही है. Raspberry pi 3 कम्प्यूटर Pi 2 का एक बहुत अच्छा अपडेट वर्जन है.

इस कम्प्यूटर में क्वाड कोर 64 -बीट 1.2Ghz ए. एम. आर. कोर्टेक्स-ए 53 चिप का इस्तेमाल किया गया है. इसके इस्तेमाल से यह 50 फीसदी से ज्यादा तेज चलेगा. इस कप्यूटर में 4.0 ब्लूटूथ और 802.11 एन वाई-फाई भी मिलेगा.

Raspberry pi 3 में 1GB रैम और 400Mhz वीडियो कोर ग्राफिक्स दिया गया है. इसे कम्पनी 34 वर्जन में उपलब्ध कराएगी.

Related News