कुख्यात बदमाश अर्जुन भाट पर हुई रासुका की कार्रवाई

इंदौर/ब्यूरो। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश अर्जुन भाट पर रासुका की कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उधर, रावजी बाजार थाना पुलिस ने प्रदीप सिंह पंवार को गिरफ्तार किया है।

जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की त्रिवेणी कालोनी निवासी कुख्यात बदमाश 27 वर्षीय अर्जुन पिता प्रकाश उर्फ लालू भाट के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। उसके खिलाफ पूर्व में थाना जूनी इंदौर सहित शहर के अन्य थानों में हत्या का प्रयास, मारपीट, चाकूबाजी, अड़ीबाजी, आर्म्स एक्ट जैसी विभिन्न धाराओं में 19 अपराध दर्ज हैं। बदमाश की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस थाना जूनी इंदौर ने उस पर रासुका प्रकरण वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तैयार का जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। इस पर विचार करने के बाद कलेक्टर ने रासुका के अंतर्गत वारंट जारी किया। उक्त आदेश के बाद अर्जुन को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल में रखा गया है।

आरोपी पुलिस की गिरफ्त में दी थी जान से मारने की धमकी 

क्राइम ब्रांच और रावजी बाजार थाना पुलिस ने फरियादी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपि को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम 42 वर्षीय प्रदीप पिता भेरूसिंह पंवार निवासी शुभम नगर स्कीम-51 है। वह केबल कनेक्शन लेने की बात पर फरियादी से विवाद कर रहा था। उसने फरियादी को मोबाइल पर मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपित पूर्व में एमआइजी पुलिस थाने में चोरी के केस में बंद हो चुका है।

मंत्रालय में युवक ने लगाई फांसी, डॉ. रमन ने CM बघेल से पूछ डाला ये सवाल

महिलाओं में अच्छी फर्टिलिटी का संकेत देते हैं ये लक्षण

राजू श्रीवास्तव को आया था कार्डियक अरेस्ट, इन संकेतों को ना करें अनदेखा

Related News