इस समय लोकसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी को इंतज़ार है. ऐसे में गोरखुपर से बीजेपी उम्मीदवार रव‍ि किशन को पूरा भरोसा है कि इस बार उनकी जीत तय है. जी हाँ, काउंटिंग शुरू हो चुकी है, इस बीच हाल ही में एक बातचीत में रव‍ि किशन ने कहा, ''आज ऐत‍िहास‍िक जीत होगी. सबसे बड़ी बात ये है कि जीत उसी की होती है ज‍िसके काम अच्छे होते हैं. हमारे प्रधानमंत्री जी, हमारे पूज्य महाराज जी मुख्यमंत्री काम अच्छे हैं. महाराज जी ने गोरखपुर को स्वर्ग बना द‍िया है. ये हमारे मजबूत सरकार की जीत है.'' वहीं आगे उन्होंने मतगणना रुझान में विपक्षी उम्मीदवार से आगे चलने पर कहा, ''ये ऐत‍िहास‍िक चुनाव है. देश इसे याद करेगा. इसमें हर नागर‍िक ने ह‍िस्सा ल‍िया है, स‍िर्फ अपने प्रधानमंत्री को जीत द‍िलानी है. मैंने ऐसा मंजर कभी नहीं देखा जहां बच्चा-बच्चा बस यही चिल्ला रहा है कि मोदी जी को जीत द‍िलानी है. ये ऐत‍िहास‍िक पल है.'' आप सभी को बता दें कि 2018 में बीजेपी की गोरखपुर उपचुनाव में हार हुई थी, लेकिन 2019 में ऐसा क्या बदला जो बीजेपी जीत जाएगी. अब इस सवाल के जवाब में रव‍ि किशन ने कहा, ''अब यहां एम्स अस्पताल खुल गया है, ये बड़ी जीत है. वैसे भी सालों से ये महाराज जी की सीट है. हां प‍िछली बार थोड़ी लापरवाही हुई थी, इसका दुख पूरे गोरखपुर को रहा है. इस वक्त आप देखें तो उपचुनाव से कहीं ज्यादा वोट‍िंग हुई है. उपचुनाव में ये वोट‍िंग 39 प्रत‍िशत थी. अब की बार 60 प्रत‍िशत है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जीत हमारी तय है.'' इसी के साथ आगे रव‍ि किशन ने कहा, ''चुनाव एक रणनीत‍ि होती है. इस चुनाव में हमारे मोदी जी, मुख्यमंत्री जी कृष्ण की तरह रहे हैं. हम सब तो अर्जुन हैं. अब इसे रणनीत‍ि कहें या कुछ भी. हमें न‍िषाद समाज के अलावा हर समाज ने वोट किए हैं. हमें भरपूर प्यार मिल रहा है.'' मोदी सरकार बनते देख शेयर बाजार ने भी पकड़ी रफ़्तार Election Results 2019: रुझानों में एक बार फिर आएगी मोदी सरकार Lok Sabha Election Results: शीला दीक्षित के बेटे ने कहा- 'चल रही है मोदी लहर'