'हिंदी दिवस' पर भोजपुरी सिनेमा का जोर, रवि किशन करेंगे धमाका

भोजपुरी मेगास्टार रवि किशन की फिल्म 'सनकी दरोगा' बिहार और झारखंड में 7 सितंबर को बंपर ओपनिंग के साथ रिलीज़ हो चुकी है. वहीं अब यह फिल्म 14 सितंबर से याने कि कल से मुंबई, पुणे और गुजरात के पचास से अधिक सिनेमाघरो में दिखाई जाएगी. जबकि इसके बाद फिल्म 21 सितंबर को दिल्ली और यूपी में भी रिलीज की जाएगी. फिल्म को बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में पहले ही दिन जबरदस्‍त रेस्‍पांस मिला था. जहां अब बाके राज्यों में भी इस तरह का रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. 

'सनकी दरोगा' का बयान- मूछों पर ताव देने वाला नहीं, बेटियों की रक्षा करने वाला मर्द बनना पड़ेगा

बिहार और झारखंड में जंहा इसे निरहुआ एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज किया गया हैं वही महाराष्ट्र और गुजरात में शरद दोषी रवि के इस फिल्म को रिलीज करेंगे. इस पर रवि किशन का कहना है कि इस फिल्म के निर्माण का उद्देश्य समाज में सन्देश फैलाना हैं और रवि किशन के इस अभियान में हजारो लोग सोशल मिडिया पर जुटे हुए हैं. रवि ने कहा कि बलात्‍कार से उन्हें नफरत है, चिढ़ है और हमेशा रहेगी. 

पवन सिंह के बाद अब इस नए कलाकार के साथ बोल्ड हुई संभावना सेठ

सनकी दरोगा एक सामाजिक सन्देश प्रदान करने वाली फिल्म है. उन्होंने कहा कि बलात्कार की ऐसी घटना होती है तो उनका दिल दुखता है. इसलिए उन्होंने समाज की सोच बदलने के लिए एक फिल्‍म ‘सनकी दरोगा’ बनाई है. इस फिल्म में एक्शन के साथ मनोरंजन भी मौजूद हैं. रवि किशन का साथ इस फिल्म में अंजना सिंह दे रही है. 

यह भी पढ़ें...

 

एक बार फिर दुल्हन के लिबास में दिखी भोजपुरी बाला रानी, क्या है माजरा ?

VIDEO : 'भगवान बड़ी फुर्सत' से रिलीज, खुशबू के साथ बेहद रोमांटिक दिखें पवन सिंह

Related News