नई दिल्ली: केंद्रीय आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शनिवार को जानकारी देते हुए बता कि जब वे संचार मंत्रालय संभाल रहे थे तब उन्होंने फेसबुक की फ्री- बेसिक्स योजना को अपनी मंजूरी देने से मना कर दिया था. यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रसाद ने कहा कि, 'इंटरनेट तक पहुंच के अधिकार से इनकार नहीं किया जा सकता. यह मैंने पहले भी कहा था जब फेसबुक फ्री बेसिक्स के साथ भारत आई और मैंने इसकी समीक्षा की, उस समय मेरे पास संचार विभाग था, मैंने पाया कि यह तभी मुफ्त होगी जबकि आप उनके दरवाजे से ही आएंगे. भारत किसी एक दरवाजे या प्रवेश द्वार में भरोसा नहीं करता और मैंने उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं दी.' उन्होंने आगे कहा कि, 'अमेरिका नेट निरपेक्षता को लेकर अपने रुख का फैसला कर सकता है लेकिन ‘हमारा रुख तो पहले दिन से ही स्पष्ट है कि इंटरनेट तक सबकी समान पहुंच के अधिकार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.' आपको बता दें कि दूरसंचार नियामक ट्राई ने विभिन्न डेटा प्लेटफार्म के लिए भेदकारी कीमतों के खिलाफ व्यवस्था दी है जिसपर अब दूरसंचार विभाग को फैसला करना है. अब एयरटेल लाया 70 दिन का प्लान दलाई लामा ने लॉन्च किया अपना ऐप भारत में लॉन्च हुआ ट्विटर का 'मोमेंट्स' फीचर मोटोरोला ने भारत में लांच किए 3 नए मोड्स