2020 तक देश में होगे 60 करोड़ ब्रॉडबैंड कनेक्शन

नई दिल्ली : देश में टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या एक अरब के आंकड़ें से अधिक हो गयी है, जिसमें मोबाइल फोन कनेक्शन लगभग 97.8 करोड़ है इस बात की जानकारी दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज दी है.

प्रसाद ने आज सार्वजनिक क्षेत्र की सी-डॉट द्वारा निर्मित चार दूरसंचार नेटवर्क उत्पाद पेश करने के अवसर पर कहा 1.25 अरब की विशाल जनसँख्या वाले राष्ट्र में हमारे पास तकरीबन 98 करोड़ मोबाइल कनेक्शन, अगर आकड़ो की बात करे तो 97.8 करोड़ कनेक्शन है.

हमारे द्वारा हर माह करीब 50 से 70 लाख नये कनेक्शन जोड़े गए है. हमारी फोन कनेक्टिविटी यदि लैंडलाइन को भी इसमें सम्मिलित किया जाए तो एक अरब के आंकड़े को छू गयी है. रविशंकर प्रसाद ने बताया कि भारत के पास करीब 30 करोड़ इंटरनेट कनेक्शन हैं और आगामी दो वर्षो में इस 50 करोड़ के आंकड़े पार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ट्राई से प्राप्त ताजा आकड़ो के आधार पर 30 अप्रैल को कुल फोन कनेक्शन 99.97 करोड़ थे. इसी दौरान वायरलेस या मोबाइल कनेक्शन का आकड़ा 97.33 करोड़ तक पहुंच गया था. राष्ट्रीय दूरसंचार नीति, 2012 के अंतर्गत सरकार ने 2015 तक मांग को ध्यान में रखते हुए कम कीमत पर अधिक विश्वसनीय कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

 इसे 2017 तक कम से कम 2एमबीपीएस (मेगाबाइट प्रति सेकेंड) डाउनलोड स्पीड के साथ 17.5 करोड़ ब्राडबैंड कनेक्शन तथा 2020 तक 60 करोड़ ब्राडबैंड कनेक्शन लगवाने का उद्देशय निर्धारित किया गया है. प्रसाद ने  एक कार्यक्रम में एमटीएनएल नेटवर्क में लंबी दूरी की वाई-फाई प्रणाली, सौर उर्जा आधारित वाई-फाई प्रणाली, 100 जीबीपीएस ओएफसी (आप्टिकल फाइबर केबल) लिंक तथा एमटीएनएल नेटवर्क में सी-डॉट नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क कनेक्शन प्रस्तावित किये है.

दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सी-डॉट एनजीएन उत्पाद पेश करने तथा उसकी क्षमता प्रदर्शित करने के लिए एमटीएनएल नेटवर्क पर वीडियो कॉल किया.  केंद्र का दावा है कि उसका 100 जीबीपीएस ओएफसी बिना बूस्टर या एंपलीफायर के बिना 50 किलोमीटर की दूरी तक डेटा भेजने की क्षमता रखता है.

Related News