विश्व कप 2019 नजदीक है, ऐसे में सभी फैंस, एक्सपर्ट के जेहन में रह-रह कर यह सवाल घर कर ही जाता है कि क्या अश्विन अगला विश्व कप खेल पाएंगे. क्योकि युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव अपने शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया के स्थायी सदस्य बन चुके हैं. दोनों के बेहतर प्रदर्शन का ही नतीजा है कि आर अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाज को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इस बारे में अश्विन ने कहा कि, 'मैं नीली जर्सी पहनकर वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं, लेकिन यह तय करना मेरे हाथ में नहीं है. अश्विन के अनुसार उनकी वापसी इस बात पर निर्भर करेगी कि चयनकर्ता और मैनेजमेंट उनके खेल को कैसे देखते हैं. साथ ही विश्व कप 2019 को लेकर अश्विन ने कहा, ‘किसी भी दूसरे क्रिकेट खिलाड़ी की तरह मैं भी नीली जर्सी पहनना चाहता हूं. मैं भी विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व रखने का सपना देखता हूं. यह साफतौर पर मेरे मन में भी है. अब उम्र के इस पड़ाव पर अब मैं शारीरिक और मानसिक रूप से सिर्फ अपने खेल का लुत्फ़ उठा रहा हूं. अगर मुझे मौका मिलता है तो सकारात्मकता के साथ उसे दोनों हाथों से लेना चाहूंगा' दूसरा T-20 : आज विराट भी चाहेंगे रोहित हो जल्दी आउट, दोनों का सम्मान लगा है दांव पर इस रिकॉर्ड से चूक गए रोहित शर्मा फीफा: बेल्जियम इंग्लैंड पर भारी पड़ी