नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने NDTV से इस्तीफा दे दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है। opindia की रिपोर्ट के अनुसार, कई वर्षों से NDTV के लिए काम कर रहे रविश कुमार ने आखिर उस न्यूज़ चैनल को अलविदा कह दिया है। हालांकि, रविश कुमार का आगे का प्लान क्या है, इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। बता दें रविश कुमार NDTV पर अपने प्रोग्राम प्राइम टाइम को लेकर काफी चर्चित हैं। हालाँकि, रविश कुमार ने खुद अपने इस्तीफे की ख़बरों को अफवाह बताते हुए फेसबुक पर पोस्ट लिखा है, जिसमे उन्होंने इस्तीफे की खबर को निराधार करार दिया है। वहीँ मीडिया में यह खबर भी चल रही है कि, अडानी ग्रुप, NDTV न्यूज़ चैनल को खरीदने जा रहा है। दरअसल, NDTV, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे उद्योगपतियों पर हमेशा से हमलावर रहा है। वरिष्ठ पत्रकार जे गोपीकृष्णन ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'अडानी समूह एक पुराना टीवी चैनल खरीदने जा रहा है, जो हमेशा उन पर हमला करता था, इस डील पर हस्ताक्षर लंदन में होंगे, कुछ लोग कहते हैं कि ये डील 1600 करोड़ रुपये की है। लेकिन वर्तमान में जो व्यक्ति शीर्ष पर है उसे केवल 100 करोड़ रुपये मिलेंगे और प्रमुख शेयरधारक 750 करोड़ रुपये लेंगे।' हालाँकि, इस डील की भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। Buzz in Delhi : Adani Group going to buy an old TV Channel which always attacked him&signing will be in London-some say Rs.1600 cr total deal value. But the guy currently heading will only get around Rs.100 cr & saved from cases & major shareholder will take Rs.750cr Cc : @BDUTT https://t.co/DdQEp9fvms — J Gopikrishnan (@jgopikrishnan70) September 18, 2021 आपको बता दें कि अडानी ग्रुप द्वारा NDTV को खरीदे जाने की अटकलें उस वक़्त लगनी शुरू हुईं, जब ‘द क्विंट’ में बतौर एडिटोरियल डायरेक्टर रह चुके संजय पुगालिया ‘अडानी इंटरप्राइजेज’ की मीडिया इनिशिएटिव्स में CEO के साथ-साथ मुख्य संपादक के पद के लिए चुने गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने 8 करोड़ पंजीकृत उपयोगकर्ताओं का आंकड़ा किया पार आखिर भारत की 'कोरोना वैक्सीन' को मान्यता क्यों नहीं दे रहा ब्रिटेन ? संयुक्त राष्ट्र के ‘वैश्विक लक्ष्य’ कार्यक्रम में विश्व नेताओं के लिए प्रदर्शन करेगा बीटीएस