मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से विभिन्न मियादी अवधि वाले ट्रेजरी बॉन्ड्स की नीलामी परिणाम घोषित किए गए हैं। आरबीआई ने इस नीलामी के तहत 10 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं। आरबीआई की ओर से मिली जानकारी अनुसार आरबीआई ने 364 दिन के खजाना बिल की नीलामी के तहत 2 हजार करोड़ रुपये की अधिसूचित अंकित मूल्‍य के बॉन्ड्स जारी किए थे। कट-ऑफ मूल्‍य और कट-ऑफ मूल्‍य पर निहित प्रतिलाभ 93.55 प्रतिशत और परिपक्वता प्रतिफल का दर 6.91 प्रतिशत रखा गया है। अब इन देशों में भी चीनी मिलों को चलवाएगा नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट बॉन्ड्स जारी किए गए प्राप्त जानकारी अनुसार 182 दिन के खजाना बिल नीलामी के परिणाम और कट-ऑफ घोषित किए गए। 182 दिन के ट्रेजरी बॉन्ड्स के जरिए 4 हजार करोड़ अधिसूचित अंकित मूल्‍य वाले बॉन्ड्स जारी किए गए। कट-ऑफ मूल्‍य और कट-ऑफ मूल्‍य पर निहित प्रतिलाभ 96.72 फीसदी और परिपक्वता प्रतिफल की दर 6.80 प्रतिशत है। GST : आसान रिटर्न दाखिले के लिए सरकार ने अधिसूचित किया नया रिटर्न फॉर्म घोषित किए कट-ऑफ सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आरबीआई ने 91 दिवसीय खजाना बिलों की नीलामी के परिणाम व कट-ऑफ घोषित कर दिए हैं। इसके तहत केंद्रीय बैंक ने 4 हजार करोड़ अधिसूचित अंकित मूल्‍य के बॉन्ड्स की नीलामी की और इसका कट-ऑफ मूल्‍य और कट-ऑफ मूल्‍य पर निहित प्रतिलाभ 98.37 फीसदी और परिपक्वता प्रतिफल की दर 6.64 प्रतिशत रखी गई। इन उद्योगों को रिजर्व बैंक ने दिया नए साल का ख़ास तोहफा साल के पहले दिन बाजार की कमजोर शुरूआत निवेशकों के लिए पिछला साल रहा बेहद ख़राब अब नए साल से उम्मीद