RBI जल्द शुरू करेगा प्लास्टिक करेंसी

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक इंडिया (RBI) जल्द ही प्लास्टिक के नोटों की शुरुआत कर सकता है. ऐसा अनुमान है कि ये शुरुआत 10 रुपये के नोटों से की जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके परीक्षण प्रक्रिया का काम इस साल में पूरा कर लिया जाएगा. RBI के डिप्टी गवर्नर R गांधी ने बताया कि 'प्लास्टिक करेंसी को शुरुआत में एक मूल्य के नोट के साथ पेश किया जाएगा. हमने इसकी प्रक्रिया शुरु कर दी है, लेकिन उसमें कुछ तकनीकी दिक्कतें आ गई थीं. अब हम इसे फिर से कर रहे हैं.

आगामी साल में यह प्रक्रिया पूरी तरह चालू हो जाएगी. प्लास्टिक नोटों की नकल करना आसान नहीं होता. इसके अलावा के नोट कागज की तुलना में अधिक साफ होते हैं. ज्ञात हो की पलास्टिक के नोटों की आयु लगभग 5 साल होती है. गौरतलब है कि प्लास्टिक के नोट सबसे पहले आस्ट्रेलिया में शुरू किए गए थे और पश्चिम के कई देशों में अब प्लास्टिक की करेंसी ही चलन में है.

Related News