धोखे से बचने के लिए RBI भेज रहा SMS

इस खबर को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि यह खबर आपके लिए ही है .आरबीआई ने ऑनलाइन सुरक्षित ट्रांजैक्शन करने और वित्तीय लेनदेन के दौरान होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए 'आरबीआई बोल रहा है' प्रोग्राम की शुरुआत की है. इसके तहत आरबीआई ने सभी को SMS भेजना शुरू कर दिया है.इन SMS को जरूर पढ़ें.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कई लोगों को आरबीआई के नाम से एक ईमेल आया था. जिसमें वादा किया गया था कि लोगों को बड़ी रकम दी जाएगी. ऐसे मेल को आरबीआई की तरफ से भेजा हुआ बताया गया. जबकि यह फर्जी मेल था. ऐसी ही धोखाधड़ी से बचने के लिए रिजर्व बैंक ने सभी लोगों को SMS भेज रहा है . साथ ही इस नंबर 8691960000 पर मिस्ड कॉल देकर आप वित्तीय लेनदेन और आरबीआई के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

बता दें कि रिजर्व बैंक के इस SMS में यही बात कही गई है. आरबीआई आगे भी ऐसे SMS भेजता रहेगा,ताकि आप और हम सुरक्ष‍ित लेनदेन कर सकें. इसके लिए इन SMS को नजरअंदाज न करें.जब भी केंद्रीय बैंक के ऐसे SMS आएं उन्हें जरूर पढ़ें.इनसे आप धोखाधड़ी से बच जाएंगे.

यह भी देखें

छोटे नोट और सिक्के न लेने पर बैंकों पर लगेगा जुर्माना 

आईडीएफसी बैंक पर लगाया दो करोड रुपये का जुर्माना

 

 

Related News