नई दिल्ली : पांच सौ और दो हजार रूपये के नये नोट जारी करने के बाद अब आरबीआई द्वारा सोमवार को पचास रूपये के नये नोट जारी करने का ऐलान किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये नये नोट कुछ बदलाव के साथ जारी होंगे, लेकिन इस बात को स्पष्ट कर दिया गया है कि मौजूदा पचास रूपये के नोट भी चलन में कायम रहेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नोटबंदी के बाद पांच सौ और एक हजार रूपये के नोट चलन से बाहर कर दिये गये थे वहीं इसके तुरंत बाद ही नये पांच सौ तथा दो हजार रूपये के नोट जारी किये गये। इधर आरबीआई अधिकारियों का कहना है कि नये नोट जारी करने की प्रक्रिया सामान्य है।