बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज टॉस हारकर बैंगलोर की टीम ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों का चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा किया. इस दौरान टीम ने कुल 4 विकेट खोए. बैंगलोर से मिले 176 रन के लक्ष्य को इस समय कार्तिक की कप्तानी वाली टीम कोलकाता आसानी से पाने की ओर बढ़ रही हैं. कोलकाता ने अब तक 15 ओवर के खेल में 2 विकेट खोकर 124 रन बना लिए हैं. कोलकाता की ओर से सलामी बल्लेबाज लिन और नारायण ने टीम को तेज शरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. बैंगलोर को पहली सफलता आईपीएल 11 में अपना पहला मैच खेल रहे गेंदबाज एम अश्विन ने दिलाई. उन्होंने सुनील नारायण को 27 रन पर आउट किया. इसके बाद टीम को दूसरा विकेट उथप्पा के रूप में लगा. दूसरा विकेट भी टीम को अश्विन ने ही दिलाया. इससे पहले बैंगलोर की ओर से कप्तान कोहली ने नाबाद 75 और मैकुलम ने 38 रनों की उपयोगी पारी खेली. वही कोलकाता की ओर से रसेल ने 3 जबकि कुलदीप ने 1 विकेट हासिल किया. फ़िलहाल क्रीज पर कोलकाता की ओर से सलामी बल्लेबाज लिन और राना मौजूद हैं. IPL 2018 LIVE : मैच खत्म होने से पहले ही हार गए कोहली, यह बड़ी वजह आई सामने मैच हारने के बाद भी रहाणे बना गए पहाड़ सा रिकॉर्ड