जम्मू के VC की कुर्सी खतरे में

जम्मू : जम्मू विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. डा.आरडी शर्मा ने जबसे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े संगठन का कोई भी कार्यक्रम विश्वविद्यालय में नहीं करने का फरमान जारी किया है तब से यहाँ विवादों की स्तिथि है. जम्मू यूनिवर्सिटी में यह विवाद 23 मार्च से शुरू हुआ जब वीसी ने किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े संगठनों को कालेजों और यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम करने की अनुमति देने से साफ मना कर दिया.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को भगत सिंह के जन्म दिन पर रक्त दान शिविर का आयोजन करना था, लेकिन वीसी के अनुमति नहीं देने पर इसे यूनिवर्सिटी के बाहर में रोड पर करना पड़ा.

बीजेपी के मंत्रियों ने इस मुद्दे को कैबिनेट की बैठक में उठाते हुए कहा कि वीसी मनमानी कर रहे हैं. इस पर भाजपा महासचिव राम माधव ने ट्विट कर कार्रवाई की बात कही. अनुमान लगाए जा रहे हैं कि वीसी शर्मा की कुर्सी छिनी जा सकती है.

Related News