भारतीय कंपनी रीच ने पेश किया बेहद सस्ता स्मार्टफ़ोन

देश की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी रीच ने अपने यूजर्स को कम कीमत में एक शानदार तोहफा दिया हैं. स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी रीच ने हाल ही में एक नया मोबाइल फ़ोन स्मार्टरफों उतार हैं, जो शानदार होने की साथ-साथ सस्ता भी है. जानकारी की मुताबिक़ रीच का नया मोबाइल फ़ोन ग्राहक केवल 5499 रु में खरीद सकते हैं. ऐसे ग्राहक जो इस फ़ोन को खरीदना चाहते है, वे ऑनलाइन मोड़ में इसे खरीद सकते हैं. यह फ़ोन 5.5 इंच की डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा गया हैं. 
 
यह मोबाइल फ़ोन फिलहाल बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट व शॉपक्लूज पर उपलब्ध है. इन दोनों ही वेबसाइट पर मोबाइल की कीमत में काफी अंतर देखा जा रहा है, जहां फ्लिपकार्ट पर ये फिलहाल 7499 रूपए की कीमत के साथ ग्राहकों को उपलब्ध हो रहा है. वहीं शॉपक्लूज पर आप इसे 5699 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते है. 
 
जानिए फ़ोन के फीचर्स के बारे में....
 
- डिस्प्ले      5.5 इंच (1280 x 720 पिक्सल्स)
- प्रोसैसर 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसैसर 
- रैम 2GB
- इंटर्नल  स्टोरेज     16GB
- माइक्रोएसडी कार्ड    64GB
- रियर कैमरा 8MP
- फ्रंट कैमरा 5MP
- बैटरी    2600mAh
- अॉपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
- कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ 4.2, GPS + GLONASS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और FM रेडियो.

Mi.com पर आज है, Redmi Note 5 Pro के लिए प्री-ऑर्डर सेल

इस कंपनी ने लॉन्च किए 3 स्मार्ट टीवी

वीवो ने फेस अनलॉक फीचर के साथ Y71 बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया

Related News