अब बिना खोले भी पढ़ सकोगे किताबो को

हमे किताब पढ़ने के लिए हमेशा उसके एक एक पेज को खोलना पड़ता है यही नही, उसके हर एक वर्ड को भी देखना पड़ता है. किन्तु अब किताब को पढ़ने के लिए किताब को खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हाल ही में एक ऐसी टेक्नोलॉजी सामने आयी है, जिसके द्वारा आप बिना किताब खोले भी उसे पढ़ सकोगे. कैम्ब्रिज के मैसाच्युसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) के वैज्ञानिकों ने इस तकनीक को विकसित किया है. 

वैज्ञानिकों ने इस तकनीक को विकसित करने के लिए एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशनों पर सामान की स्कैनिंग करने वाली मशीनों में प्रयोग होने वाले टेट्राहर्ट्ज रेडिएशन का उपयोग किया है. यह तकनीक स्याही और कागज के बीच के अंतर को पकड़ती है और हाइ रिजॉल्यूशन इमेज भी देता है. वही यह तकनीक सिर के एक बाल के पांचवें हिस्से की बारीकियां भी पकड़ सकती है. आपको बता दे कि इसको बनाने में भारतीय मूल के व्यक्ति का भी हाथ है.

Related News