प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने से पहले पढ़ लें ये प्रश्न

1. चंद्रमा पर किस वजह से वायुमंडल नहीं है ?

(A) वायु अणु का निम्न पलायन वेग और निम्न गुरुत्वाकर्षण (B) वायु अणु का उच्च पलायन वेग और निम्न गुरुत्वाकर्षण (C) सिर्फ नम्न गुरुत्वाकर्षण (D) केवल आयु अणु का उच्च पलायन वेग उत्तर- (A) वायु अणु का निम्न पलायन वेग और निम्न गुरुत्वाकर्षण

2. एशियाटिक बब्बर शेर का निवास कहां है ?

(A) गिर वन (B) कान्हा नेशनल पार्क (C) कॉर्बेट पार्क (D) दुधवा उत्तर- (A) गिर वन

3. सूर्य की पराबैगनी विकिरण के कारण हो सकता है

(A) यकृत कैंसर का (B) मस्तिष्क कैंसर (C) मुख का कैंसर (D) स्किन कैंसर उत्तर- (D) स्किन कैंसर

4. विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय अवस्थित है

(A) जेनेवा में (B) रोम में (C) सिडनी में (D) टोक्यो में उत्तर- (A) जेनेवा में

5. स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) की अवधारणा पहले शुरू की गई थी

(A) चीन में (B) जापान में (C) भारत में (D) पाकिस्तन में उत्तर-(A) चीन में

6. स्वर्णिम क्रांति किससे संबंधित है (A) रेशम कीट पालन (B) उद्यान कृषि (C) मधुमक्खी पालन (D) ए और बी दोनों उत्तर- (D) ए और बी दोनों

7. भारत में भविष्यनिधि है

(A) संविदा आधारित बचत (B) अवशेष बचत (C) स्वैच्छिक बचत (D) नियोक्ता की बचत उत्तर- (A) संविदा आधारित बचत

8. अखिल भारतीय अनुसूचित जाति संघ को इनमें से किसने स्थापित किया ? (A) ज्योतिबा फुले (B) पेरियार (C) बीआर अंबेडकर (D) एमके करुणानिधि उत्तर-(C) बीआर अंबेडकर

9. लोक सभा का सचिवालय सीधे नियंत्रित होता है

(A) केंद्रीय गृह मंत्रालय से (B)संसदीय मामलों के मंत्रालय से (C) प्रधानमंत्री द्वारा (D) लोक सभा अध्यक्ष द्वारा उत्तर-(D) लोक सभा अध्यक्ष द्वारा

10. कौन प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल में संसद में कभी उपस्थित नहीं हुआ

(A) अटल बिहारी वाजपेयी (B) वीपी सिंह (C) चंद्रशेखर (D) चौधरी चरण सिंह उत्तर- (D) चौधरी चरण सिंह

प्रतियोगी परीक्षा विशेष! अब तक कई बार पूछे जा चुके है ये प्रश्न उत्तर

कौन सा देश विश्व का प्रमुख FDI गंतव्य बन गया है?

ग्रीन टैक्स से किन वाहनों को छूट मिलेगी?

Related News