मनोकामना पूर्ति के लिए करे इस चौपाई का पाठ

गोस्वामी तुलसीदासजी के द्वारा लिखी गयी श्रीरामचरितमानस में बहुत सारी परेशानियों का समाधान छुपा हुआ है. अगर आप इसकी चौपाइयों का रोज विधि पूर्वक जप करते है तो आपकी कई मनोकामनाएं अपने आप ही पूरी हो जाती हैं. अगर आप धन की चाहत रखते हैं तो श्रीरामचरितमानस की नीचे लिखी चौपाई का जप विधि-विधान पूर्वक करें.

आपकी धन संबंधी सभी मनोकामनाएं जल्दी हो पूरी हो जाएंगी.

चौपाई

जिमि सरिता सागर महुं जाही. जद्यपि कामना नाही तिमि सुख संपत्ति बिनहि बोलाएं. धरम सील पहि जाहि सुभाएं

जप विधि

प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कामों से निपटकर भगवान श्रीराम की पूजा करें.

1-इसके बाद पूर्व दिशा की ओर मुख करके तुलसी की माला से इस चौपाई का सच्चे मन से जप करें.

2-प्रतिदिन कम से कम 5 माला जप अवश्य करें.

3-कुछ ही दिनों में इस चौपाई का प्रभाव दिखने लगेगा.

 

धन प्राप्ति के लिए घर में रखे माँ लक्ष्मी की चरण पादुकाएं

 

 

फूलदान में ना रखे आर्टिफिशियल फूल

 

 

खूबसूरती के लिए करे इस मंत्र का जाप

Related News