शनिवार को कुछ विशेष उपाय करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों का कल्याण करते हैं. मान्यता के अनुसार, मनुष्य को उसके अच्छे-बुरे कामों का फल शनिदेव ही देते हैं, इसलिए अच्छे काम करने के साथ ही शनिदेव को प्रसन्न रखना भी आवश्यक है. शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय इस प्रकार हैं, ये उपाय किसी भी शनिवार को कर सकते हैं- 1-शनिवार को पीपल के वृक्ष की पूजा विधि-विधान से करें. भागवत के अनुसार पीपल, भगवान श्रीकृष्ण का ही रूप है. शनि दोषों से मुक्ति के लिए पीपल की पूजा ऐसे करे नहाने के बाद साफ व सफेद कपड़े पहनें. पीपल की जड़ में केसर चंदन, चावल, फूल मिला पवित्र जल अर्पित करें. तिल के तेल का दीपक जलाएं. यहां लिखे मंत्र का जाप करें. आयु: प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम्. देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गत: विश्वाय विश्वेश्वराय विश्वसम्भवाय विश्वपतये गोविन्दाय नमो नम:. 2-मंत्र जाप के साथ पीपल की परिक्रमा करें. धूप, दीपक जलाकर आरती करें. पीपल को चढ़ाया हुआ थोड़ा-सा जल घर में लाकर भी छिड़कें. ऐसा करने से घर का वातावरण पवित्र होता है. शनि दोष को शांत करने के लिए करे रुद्राक्ष का प्रयोग शनि दशा से बचने के लिए करे तुलसी की पूजा क्या आप भी है शनि की साढ़ेसाती से परेशान