Realme जल्द ही अपना नया और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. पहले ख़बरें थी कि कंपनी realme 3 नाम से स्मार्टफोन पेश करेंगी लेकिन अब यह साफ हो गया है कि अगला स्मार्टफोन रियलमी यू1 होगा. इसकी तारीख भी साफ हो गई है. आपको जानकारी के लिए बता दने कि कंपनी इस फ़ोन को 28 नवंबर 2018 को लॉन्च करने जा रही है. खास बात यह है कि रियलमी यू1 दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो कि लेटेस्ट मीडियाटेक हीलियो पी70 मोबाइल प्रोसेसर से लैस होगा. बताया जा रहा है कि इस फोन में दमदार फ्रंट कैमरा फोन हो सकता है. रियलमी यू1 के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. ना ही इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी अभी है. बताया जा रहा है कि फोन में हीलियो पी70 मोबाइल प्लैटफॉर्म और दमदार सेल्फी कैमरा हो सकता है. हीलियो पी70 पिछले हीलियो पी60 प्लैटफॉर्म का अपग्रेडेड प्रोसेसर होगा. वहीं मीडियाटेक का दावा है कि लेटेस्ट मोबाइल प्लैटफॉर्म से शानदार परफॉर्मेंस, बेहतर कैमरा फीचर्स, तेज कनेक्टिविटी और ज्यादा बैटरी लाइफ भी मिलेगी. बताया जा रहा है कि रियलमी यू1 एक ऐमजॉन इंडिया एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन होगा. दूसरी ओर एक ख़ास बात यह है कि हाल ही में रियलमी ने अपने रियलमी 1 और रियलमी 2 स्मार्टफोन्स के लिए ऐंड्रॉयड पाई अपडेट की घोषणा की है. अब GOOGLE पर अधिक समय बिताएंगे आप, आ रहा है सबसे तगड़ा फीचर Flipkart सेल: 1 हजार रु से भी कम में आप खरीद सकते हैं Redmi Note 5 Pro, फ्लिपकार्ट दे रही मौका Paytm mall : Redmi Note 5 Pro पर मिल रही 2600 रु की बंपर छूट Flipkart Mobile Bonanza : 6 हजार रु से कम में दमदार स्मार्टफोन, कतई ना करें देरी एयरटेल ने चुपचाप कर दिया यह बड़ा उलटफेर, ग्राहकों में भारी आक्रोश