चीन की सबसे प्रसिद्द स्मार्टफोन निर्माता कंपनी में से एक Oppo की सब ब्रांड Realme ने पिछले वर्ष कई दमदार फोन पेश किए है. वहीं अब कंपनी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लाॅन्च कर रही है. जो कि इस साल का उसका पहला फोन होगा. आपको बता दें कि कंपनी ने यह फोन 14 फरवरी को लाॅन्च करने की योजना बना ली है. आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि Realme के इस नए फोन का नाम Realme 3 है और इस फोन में आपको वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्पले और शानदार कैमरा मिलने वाले हैं. साथ ही कंपनी इसकी कीमत भी काफी कम रखेगी. कीमत के बारे में जानकारी मिली है कि कंपनी इसे 8 हजार रु की कीमत के साथ पेश करेगी. जानिए इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में... इस फोन में आपको 6.2 इंच की HD+ डिस्पले मिलेंगे. जबकि इसके साथ ही फोन में 13+2MP का डूअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है और आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 636 प्रोसेसर से यह फोन लैस मिलेगा. पावर के लिए फोन में कंपनी 4200mAh की बड़ी बैटरी भी दे रही है. इसमें आपको 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है. GOOGLE की राह पर JIO, जानिए क्या होगा नया बदलाव रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा, जिसने छोड़ी फेसबुक, उसका हुआ ऐसा हश्र OPPO K1 आते ही क्यों मचा रहा तबाही, ये बड़ी वजह आई सामने एक बार फिर Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन्स की सेल, आज खरीदने का है अच्छा मौका