रियलमी के सबसे दमदार फोन में आया नया अपडेट, अब चुटकियों में होंगे ये काम....

Oppo के सब-ब्रांड रियलमी के Realme U1 स्मार्टफोन को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने लगा है. इस संबंध में जानकारी हाल ही में सामने आई है. बताया जा रहा है कि अपडेट जनवरी 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ मिल रहा है. साथ ही कई काम के फीचर्स को भी अपडेट में जोड़ा गया है जैसे कि नए अपडेट के बाद रियलमी यू1 यूजर फिंगरप्रिंट सेंसर की मदद से भी तस्वीरें क्लिक कर पाएंगे.

बता दें कि अन्य सॉफ्टवेयर अपडेट की तरह Realme U1 के लिए भी अपडेट को ओवर-द-एयर(OTA) के जरिए जारी हुआ है. अतः इसका मतलब यह है कि सभी यूजर्स तक अपडेट पहुंचने में कुछ समय लग सकता है. धीरे-धीरे यह सभी के पास पहुंच जाएगा. अभी इस बात की पुष्टि नही हुई है कि इसमें कौन-सा अपडेट मिल रहा है. 

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिंगरप्रिंट सेंसर की मदद से फोटो क्लिक करने, नए कैमरा वाटरमार्क के अलावा Realme U1 हैंडसेट को रीबूट करने के लिए भी बटन को जोड़ा है और यह अपडेट में शामिल है. हालांकि यह बताया गया है कि Realme U1 को मिले अपडेट का बिल्ड नंबर RMX1831EX_A.05 है. साथ ही फोन पर नजर डालें तो फ़ोन में सबसे खास 25 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसे भारत में नवंबर 2019 में पेश किया गया था. 

अब paytm mall लाई Republic Day सेल, इन तीन फ़ोन पर है जबरदस्त डिस्काउंट

एक बार फिर चर्चा में शाओमी का फोल्डेबल स्मार्टफोन, अब प्रेसिडेंट ने पोस्ट किया इसका वीडियो

अब इस देश ने ठोंका फेसबुक-ट्विटर पर सिविल केस, जानिए क्या है वजह ?

LG ने लॉन्च किया V40 ThinQ, अमेजन पर 10 हजार रु छूट के साथ उपलब्ध

Related News