28 नवंबर 2018 को भारत में रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन U1 लांच किया था, जो ची अब वह बिक्री के लिए भी उपलब्ध करा रही हैं. बता दें ची यह फ़ोन 5 दिसंबर से अमेजन के माध्यम से खरीदा जा सकेगा. लॉन्च ऑफर्स के तौर पर, हैंडसेट के लिए एसबीआई बैंक और रिलायंस जियो की तरफ से कई आकर्षक ऑफर्स भी उपलब्ध होंगे. कीमत की बात की जाए तो इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 11,999 रुपये और 14,999 रुपये है. इसे आप अमेजन से खरीद पाएंगे. साथ ही आपको यह फ़ोन ब्लैक, रेड और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी पहली सेल 5 दिसंबर 2018 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. डुअल सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.2 पर चलता है. इस फोन एमए ड्यूल रियर कैमरा है. पहला कैमरा 13MP का है, जिसका अपर्चर f/2.2 है. वहीं दूसरा कैमरा 2MP का है, जिसका अपर्चर f/2.4 है. वहीं सेल्फी के दीवानों के लिए 25MP का कैमरा दिया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है.पॉवर के लिए इसमें आपको 3500mAh की बैटरी मिलेंगी. इसमें Wifi 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS/A-GPS, ग्लोनास, माइक्रो-USB और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर कनेक्टिविटी के लिहाज से दिए गए हैं. 1 हजार रु से भी कम में मिल रहा है 15 हजार रु का यह फ़ोन AIRTEL ने उतारा धाकड़ प्लान, JIO, IDEA, VODAFONE सबको भूल जाएंगे आप सभी कंपनियों को पछाड़ते हुए lenovo ने रचा इतिहास, पाया यह ख़ास मुकाम बाजार में आया इस बेजोड़ स्मार्टफोन के लिए Official Tempered Glass Protector बड़ी खबर, बढ़ेंगी आपकी मुश्किलें, अब Whatsapp ला रहा नया फीचर ?