28 नवंबर 2018 को भारत में लांच हुए रियलमी U1 फ़ोन को आज पहली बार भारत में बिक्री की लिए उपलब्ध कराया गया है. बताया जा रहा है कि सेल दोपहर से शुरू हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक़, उत्साहित ग्राहक इसे अमेजन इंडिया से खरीद पाएंगे. यह काफी दमदार फ़ोन बताया जा रहा हैं. यह फ़ोन दो वेरिएंट में पेश किया गया हैं. कीमत की बात की जाए तो इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 11,999 रुपये और 14,999 रुपये बताई जा रही है. बता दें कि साथ ही आपको यह फ़ोन ब्लैक, रेड और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा रहा है. रियलमी U1 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स... डुअल सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.2 पर चलता है. इस फोन एमए ड्यूल रियर कैमरा है, जहां इसका पहला कैमरा 13MP का है, जिसका अपर्चर f/2.2 है. वहीं दूसरा कैमरा 2MP का है, जिसका अपर्चर f/2.4 है. जबकि सेल्फी के दीवानों के लिए इस फ़ोन में 25MP का कैमरा दिया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है और पॉवर के लिए इसमें आपको 3500mAh की बैटरी मिलेंगी. इसमें Wifi 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS/A-GPS, ग्लोनास, माइक्रो-USB और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर कनेक्टिविटी के लिहाज से दिए गए हैं. Galaxy Note 9 पर धमाकेदार ऑफर, 18 हजार रु की बम्पर छूट भारत में OPPO R17 PRO की धमाकेदार एंट्री, महज 40 मिनट में होगा फुल चार्ज इन ग्राहकों को गूगल का नया तोहफा, शुरू की 'कॉल स्क्रीन' फीचर सेवा Flipkart big days shopping sale : फिर तीन दिन तक छप्पड़फाड़ छूट, और ढेर सारे ऑफर SAMSUNG को टक्कर देने आ रही है माइक्रोसॉफ्ट, बनाएगी मुड़ने वाला स्मार्टफोन