Realme XT 730G भारत में लॉन्चिंग को तैयार है. 17 दिसंबर को भारत में रियलमी एक्सटी 730जी की नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्चिंग होगी. बता दें कि रियलमी एक्सटी 730जी हैंडसेट चीन में लॉन्च हुए रियलमी एक्स2 का भारतीय वेरिएंट होगा. लॉन्चिंग इवेंट के लिए कंपनी ने इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं. इस स्मार्टफोन के अलावा रियलमी भारत में अपना पहला वायरलेस बड्स भी लॉन्च करेगी जो कि देखने में एपल के एयरपॉड्स जैसा है. Realme XT 730G की भारत में संभावित कीमत: Realme XT 730G के भारतीय कीमत की तो फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन चीन के बाजार में इसकी कीमत की बात करें तो Realme X2 के 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 1,599 चीनी युआन यानी करीब 16,200 रुपये में लॉन्च किया गया था. वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,899 युआन यानी करीब 19,300 रुपये है. Realme XT 730G specifications की संभावित स्पेसिफिकेशन: जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Realme XT 730G, Realme X2 का भारतीय वर्जन है. Realme X2 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. इस फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी. इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी. कैमरे की बात करें तो इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. वहीं इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा. इस फोन में 4000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका, इस साल इन स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार में मचाया धमाल Xiaomi Mi Note 10 स्मार्टफोन जल्द भारत में होगा लॉन्च, जानिए संभावित फीचर Android 10 का स्टेबल अपडेट यूजर्स को देगा नया अनुभव, नोकिया के इस स्मार्टफोन में होगा रोलआउट