Realme XT में हाई क्वालिटी कैमरे के साथ होंगे कई जबदस्त फीचर, जल्द लॉन्च की संभावना

भारत में Realme ने हाल ही में लॉन्च हुए Realme 5, Realme 5 Pro के लॉन्च के समय अपने अगले स्मार्टफोन Realme XT के बारे में घोषणा की थी. Realme XT को अगले महीने चीन में लॉन्च किया जाएगा. इसे भारत में 20 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है. Realme XT के अब तक जो लीक्स सामने आए हैं, उसके मुताबिक इस स्मार्टफोन को Realme 5 Pro के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जा सकता है. Realme 5 Pro को भारत में Rs 13,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. ऐसे में इस स्मार्टफोन को भी Rs 15,000 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है. आगे जाने इस फोन के संभावित फीचर 

क्या Facebook पर इस काम को करने के लिए देने होंगे पैसे ?

माना जा रहा है कि Realme XT में भी क्वॉड रियर कैमरा सेट अप दिया जा सकता है. इसके फ्रंट और बैक पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया जा सकता है. इसके बैक पैनल की इमेज हाल ही में लीक हुई है, उसके मुताबिक, फोन के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है. इससे साफ है कि फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें 6.4 इंच का सुपर AMOLED दिया जा सकता है. फोन का बैक पैनल पॉलीकॉर्बोनेट का दिया जा सकता है, जो कि Realme 5 Pro की तरह धूल को अपनी तरफ आकर्षित नहीं करेगा.पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme XT को Realme 5 Pro का रीब्रांडेड मॉडल कहा जा रहा था. हालांकि, Realme ने इस अफवाह पर से पर्दा उठा दिया है. अब Realme Q (Q- Quad) को Realme 5 Pro के रीब्रांडेड मॉडल के तौर पर चीन में लॉन्च किया जा रहा है. Realme XT के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है. यह प्रोसेसर 2.3 GHz स्पीड और एड्रिनो जीपीयू 612 के साथ काम करता है. इसमें Android 9 पर आधारित Color OS 6 दिया जा सकता है. पावर की बात करें तो इसमें VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type C और 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है.

हैकर्स की पहली पसंद बैंक, इतने अरब रुपये का हुआ नुकसान

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Realme XT में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है. फोन में Realme 5 Pro की तरह ही क्वॉड कैमरा सेट अप दिया जा सकता है. इसका सेकेंडरी सुपर वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही माइक्रो कैमरा दिया जा सकता है. फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरा दिया जा सकता है. इसके रियर कैमरे के 4K क्वालिटी की वीडियो रिकार्डिंग की जा सकती है.

Nubia Red Magic 3s का गेमिंग लवर्स को है बेसब्री से इंतजार, ये है लॉन्च डेट

Realme XT का दमदार कैमरा यूजर्स को कर सकता है आकर्षित, इस फोन से मिलेगी कड़ी

चुनौतीव्हाट्सएप-जीमेल को कर रहे कंट्रोल, इस स्मार्टफोन पर हैकर्स की नज

Related News