Realme सीरीज के इस स्मार्टफोन की फ्लैश सेल बम्पर डिस्काउंट के साथ दोपहर 12 बजे होगी शुरू

भारत में कुछ समय Realme C2 को लॉन्च हुए हो गया है लेकिन फिर भी इस फोन को फ्लैश सेल में ही उपलब्ध कराया जाता है. इस फोन की अगली सेल आज यानी शुक्रवार को आयोजित की जा रही है. यह सेल Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस दौरान यूजर्स फोन को कई ऑफर्स और डील्स के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो सेल से पहले Flipkart पर लॉगइन कर अपनी डिटेल्स फिल कर रख लें चेकआउट कर जिससे आप आसानी के कर सकते है.

क्यों डाउनलोड स्पीड की गारंटी नहीं देती टेलीकॉम कंपनियां

कंपनी ने 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले Realme C2  फोन की 5,999 रुपये में खरीदी की कीमत तय की है. वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस फोन को 7,350 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा यूजर्स को 5 फीसद का डिस्काउंट No-Cost EMI और Axis बैंक बज क्रेडिट कर्ड धारको दिया जाएगा.

ऐपल फोल्डेबल डिवाइस होगा लग्जरी, हासिल किया पेटेंट

प्राप्त जानकारी के अनुसार एंड्रॉइड 9 पाई पर यह फोन ColorOS 6.0 के साथ काम करता है. इसमें 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1560 है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है. यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है. इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है. वहीं, दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है. सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है. फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है. वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी समेत कई अन्य फीचर्स कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, के साथ उपलब्ध कराए गए है.

Xiaomi Mi 9T का टीज़र आया सामने, इस फीचर की होगी कमी

विदेश घूमने में इंटरनेशनल रोमिंग प्लान के साथ आएगा मजा

Redmi K20 Pro के जल्द लॉन्च होने की संभावना, ये है स्पेसिफिकेशन

Related News