Flipkart सेल में Realme का ये स्मार्टफोन मात्र 99 रु में हो सकता है आपका

आज एक बार फिर Realme C2 भारत में फ्लैश सेल में उपलब्ध होगा. यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन 12PM बजे Flipkart पर और Realme की वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. सेल की टाइमिंग एकदम सही इसलिए कही जा सकती है क्योंकि Xiaomi ने कल ही अपना नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi 7A लॉन्च किया है. Realme C2 सीधा-सीधा Redmi 7A का प्रतिस्पर्धी है. आइये जानते हैं Realme C2 की सेल के बारे में विस्तार से 

जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय ने खरीदी अपनी ड्रीम सुपर बाइक, फिर सीईओ ने कुछ ऐसा कहा

अगर बात करें Realme C2 की कीमत और ऑफर्स के बारे में तो Realme C2 के 2GB/16GB मॉडल की कीमत Rs 5999 है. इसके 2GB/32GB मॉडल की कीमत Rs 6999 है और इसके टॉप मॉडल 3GB/32GB मॉडल की कीमत Rs 7999 है. तुलना करें तो Redmi 7A अगले हफ्ते जब सेल पर जाएग, तो इसके 2GB/ 16GB मॉडल की कीमत Rs. 5,999 और 2GB/ 32GB मॉडल की कीमत Rs. 6,199 है. यह ध्यान रहे की Redmi 7A की जुलाई सेल में Rs 200 का इंट्रोडक्ट्री डिस्काउंट दिया जा रहा है.Realme C2 डायमंड ब्लैक और डायमंड ब्लू कलर वैरिएंट में आता है. सेल के मामले में इस फोन की खरीद पर Rs 1000 तक का 10 प्रतिशत सुपरकैश कैशबैक दिया जा रहा है. यह कैशबैक MobiKwik, Flipkart से खरीद पर मिलेगा. इसके अलावा, Flipkart नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प के साथ एक्सिस बैंक बज क्रडिट कार्ड्स क इस्तेमाल पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है. इसी के साथ फोन पर Rs 5900 तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर आप एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ उठाने में सक्षम हो जाते हैं, तो Realme C2 मात्र Rs 99 में आपका हो सकता है.Realme के दूसरे स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं. Realme 2 Pro और Realme U1 मिड रेंज के एक बेहतर स्मार्टफोन माने जाते हैं. इन दोनों मिड रेंज के स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद करते हैं. 

iPhone X जैसे फीचर्स के साथ Apple ला रहा है सस्ते फ़ोन

प्राप्त जानकारी के अनुसार Realme C2  फोन ColorOS 6.0 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है. इसमें 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1560 है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है.यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है. इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है. वहीं, दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है. सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है. फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी समेत कई अन्य फीचर्स कंपनी ने ग्राहको की सुविधा के लिए उपलब्ध कराये है

लेनोवो ने आधिकारिक तौर पर लांच किया Z6 स्मार्टफोन: जाने अन्य विशेषताएं

9 जुलाई से दुनिया भर में क्रोम एड ब्लॉकर लॉन्च करेगा Google

Samsung Galaxy Tab A 8.0 2019 के स्पेसिफिकेशन्स आये सामने, जाने अन्य खुबिया

Related News