Realme X स्मार्टफोन की कीमत है 17,000 रु, इस सेल में खरीद सकते है 1,499 रु में

कुछ ही समय पहले अपना नया हैंडसेट स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने लॉन्च किया था. Realme X की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है. इसकी अगली फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com पर आयोजित की जाएगी. इसे पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा. इस फोन के साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आज आपके पास बहुत खास अवसर है.

Vodafone : इस ऑफर के तहत हर रिचार्ज पर मिलेगा इनाम

अगर बात करें Realme X की कीमत और ऑफर्स की तो इस फोन को दो वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा. इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. वहीं, इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. ये दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं. ऑफर्स की बात करें तो कंपनी की वेबसाइट से फोन खरीदने पर जियो यूजर्स को 7,000 रुपये के बेनिफिट्स दिए जाएंगे. साथ ही MobiKwik ms 10 फीसद का SuperCash दिया जाएगा.Flipkart पर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा. वहीं, HDFC बैंक डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद कैशबैक दिया जाएगा. इसके अलावा Axis Bank बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ दिया जाएगा. इसके दोनों वेरिएंट्स पर क्रमश: 15,500 रुपये और 17,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है.पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यह फोन यूजर्स क्रमश: 1,499 रुपये और 2,099 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Pixel 4 में मोशन सेंस के अलावा होंगे कई जबदस्त फीचर, गूगल ने दी जानकारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार Realme X को कंपनी ने 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले में उपलब्ध कराया है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से लैस है. यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.0 पर काम करता है. कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल AI पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें Sony IMX471 लेंस का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही ड्यूल रियर कैमरा भी दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है. वहीं, इसका दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट पैनल में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंस सेंसर भी मौजूद है. फोन को पावर देने के लिए 3765 बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में पूरे दिन काम करने में सक्षम है. यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Oppo K3 को खरीदने का एक और खास मौका, जानिए कीमत

फ्लिपकार्ट के सीईओ ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लेकर दिया बड़ा बयान

Airtel और Vodafone Idea का ऐलान, इस जगह के लोगों को मिलेगा फ्री कॉलिंग और डेट

Related News