इस कारण फेसबुक का रंग है नीला, जानिए इसके अन्य राज़

सोशल मीडिया से आज कोई भी दूर नहीं है. हर कोई उन सभी साइट्स को सितमल करता है जो दूसरे लोगों से जुडी हुई है. उसी में सबसे फेमस है फेसबुक जिसे आज भी लोग यूज़ करते हैं. दुनिया के हर कोने में फैलै फेसबुक पर यूजर्स की संख्या अरबों में है. हर कोई फेसबुक पर एक्टिव रहता है. फेसबुक पर कई लोग घंटों बिता देते हैं लेकिन फिर भी इसके कुछ ऐसे राज हैं जो बहुत ही कम लोगों को पता होगा या फिर किसी को भी पता नहीं होगा. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इसका रंग नीला ही क्यों होता है. आइये आपको बता देते हैं इसके कई और राज़ जिन्हें कुछ ही लोग जानते होंगे.

फेसबुक के अनजाने राज: 

* फेसबुक का नीला रंग: दरअसल, माना जाता है कि फेसबुक के मालिक जुकरबर्ग को कलर ब्लाइंड है और इस कारण वो लाल और हरे रंग को आसानी से नहीं देख पाते. इसी कारण उन्होंने फेसबुक का रंग नीला रखने का फैसला किया.

* खोज सकते हैं मार्क जुकरबर्ग: अगर आपने फेसबुक पर लॉग इन कर रखा है और अपने होम पेज पर हैं तो इस दौरान आप अपने यूआरएल को देखें. इसके बाद आप अपने यूआरएल के आगे सिर्फ ‘4’ जोड़ दें तो ये ऑटोमैटिक आपको जुकरबर्ग की वॉल पर पहुंचा देगा.

इस सड़क को पार करते ही खत्म हो जाती है दुनिया

दुल्हन ना मिलने की वजह से परेशान है पाकिस्तान का सबसे लम्बा आदमी

 

Related News