जम्मू-कश्मीर में तेजी से हो रहे कोरोना वायरस के प्रसार से शुक्रवार को मरीजों की सांख्या 50 हजार के पार जाने की आशंका जताई जा रही है. राज्य में गुरुवार को 1592 नए कोरोना संक्रमित केसों की पहचान हुई. इसमें जम्मू संभाग से 770 और कश्मीर से 822 केस सामने आए हैं. नए संक्रमित केसों में एक सप्ताह से जिला जम्मू सबसे आगे चल रहा है. अब तक मरीजों की संख्या 49134 तक पहुंच गई है, जिसमें 14074 केस एक्टिव हैं. इस दौरान राज्य में तेरह और लोगों ने दम तोड़ दिया. इसमें जम्मू संभाग से आठ और कश्मीर से पांच मृत्यु हुई हैं. कुल 845 मृत्यु में से 714 कश्मीर संभाग से ही हुई हैं. जिला जम्मू में दो, राजोरी में दो, सांबा में दो, डोडा में एक और रियासी में एक मृत्यु हुई है. जिला जम्मू में सबसे ज्यादा 421 संक्रमित केस सामने आए. जिसमें 51 ट्रैवलर और 370 अन्य वर्ग से हैं. इसी प्रकार श्रीनगर से 218, बारामुला से 75, पुलवामा से 68, बडगाम से 190, अनंतनाग से 49, बांदीपोरा से 56, कुपवाड़ा से 85, कुलगाम से पंद्रह, शोपियां से दो और गांदरबल से 64 केस सामने आए हैं. जम्मू संभाग से राजोरी से 48, कठुआ से 47, उधमपुर से 28, सांबा से 35, रामबन से आठ, डोडा से 31, पुंछ से 78, रियासी से 28 और किश्तवाड़ से 46 केस हैं. जम्मू-कश्मीर में वीरवार को कोरोना के 2859 संदिग्ध लोग निगरानी में रखे गए हैं. अब तक कोरोना संक्रमित, उनके कांटेक्ट और विभिन्न यात्राओं से जुड़े 505236 लोगों को निगरानी में रह चुके हैं. अंकिता लोखंडे ने दी शिबानी के कमेंट पर सफाई, रश्मि देसाई ने कही यह बात कोरोना संक्रमित हुए योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कासगंज में दो कारों की जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 5 घायल