आपके लिए एक सुनहरा अवसर -नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 5 दिसंबर तक आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें. यह भर्ती आईटीआई ट्रेनी और असिस्टेंट ट्रेनी पदों पर होगी. अन्य जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाएं - कुल पद- 117 पद के हिसाब से वैकेंसी डिटेल- लारा, छत्तीसगढ़ ITI Trainee (Fitter) : 30 ITI Trainee (Electrician): 16 ITI Trainee (Instrument Mechanic): 12 Assistant Trainee (Materials/ Store Keeper): 5 Lab Assistant Trainee (Chemistry): 6 गाडरवारा , मध्यप्रदेश ITI Trainee (Fitter): 21 ITI Trainee (Electrician): 11 ITI Trainee (Instrument Mechanic): 8 Assistant Trainee (Materials/ Store Keeper): 4 Lab Assistant Trainee (Chemistry): 4 योग्यता- कैंडिडेट किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से विज्ञान में स्नातक हो. इसके अलावा उसके पास ITI की डिग्री हो. उम्र सीमा- 1 नवंबर तक कैंडिडेट 27 वर्ष से अधिक न हो. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें. पे स्केल- ट्रेनिंग के दौरान 11,500 रुपये और ट्रेनिंग के बाद 11,500 से 26,000 रुपये के बीच. सेलेक्शन प्रक्रिया- कैंडिडेट लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर चयनित होंगे अधिक जानकारी के लिए - www.ntpc.co.in महत्वपूर्ण तारीख- 5 दिसंबर उत्तर पूर्व रेलवे में जॉब का एक सुनहरा अवसर 8 वीं पास के लिए नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर,जल्द ही करें आवेदन