कर्नाटक बायोडायवर्सिटी बोर्ड ने फाइनेंस असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें.आवेदन करने से पूर्व भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी भली - भांति पढ़ें. इसके पश्चात् आवेदन करें. शैक्षिक योग्यता - बी.कॉम. कंप्यूटर एवं टैली में प्रोफिसिएंशी 2 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.अन्य जानकारी के लिए विज्ञापन देखें. रिक्त पदों की संख्या - विभिन्न पद रिक्त पदों का नाम - फाइनेंस असिस्टेंट (Finance Assistant) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 10-02-2017 इंटरव्यू की तिथि एवं समय - 20-02-2017 को सुबह 11:00 AM से जॉइनिंग की तिथि - 01-03-2017 आयु सीमा क्या है - कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारी के लिए विज्ञापन देखें. सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 25,000 /- रुपये रहेगा. आवेदन कैसे करें - इस जॉब के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा. अधिक जानाकरी के लिए लिंक - http://www.kbb.kar.nic.in/vacancy finance.pdf भारतीय स्टेट बैंक - PO के कई हजार पदों पर भर्ती, करें आवेदन काँगड़ा सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड मैनेजर एवं असिस्टेंट पदों करेगा भर्ती