PO : प्रोबेशनरी ऑफिसर के 400 पदों पर होगी भर्ती

सिंडिकेट बैंक ने जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड / स्केल के अंतर्गत प्रोबेशनरी ऑफिसर के बहुत से पदों के पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं.इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 28 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए सिंडिकेट बैंक पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस(पीजीडीबीएफ) कोर्स का संचालन मनिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड (एमजीइएस) बेंगलुरु और एनआईटीटीइ एजुकेशनल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (एनइआईपीएल) ग्रेटर नॉएडा/मंगलौर के साथ पार्टनरशिप के रूप में कर रही है.इसके अंतर्गत बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए युवाओं को पीजीडीबीएफ कोर्स कराएगी.

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. उम्र सीमा: 20 से 28 वर्ष

प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए ऑनलाइन टेस्ट 26 फरवरी 2016 को आयोजित किया जायेगा.इस टेस्ट में कुल चार विषय शमिल होंगे जिनमे शामिल है-रीजनिंग,क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड/इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस. प्रत्येक खंड से कुल 50 प्रश्न होंगे और परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी.

अधिक जानकारी के लिए- https://www.syndicatebank.in/RecruitmentFiles/PGDBF_ADVERTISEMENT_2017-18-12122015.pdf

समय सीमा सीमित - बैंक ऑफ बड़ौदा में 1330 पदों पर भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए - एक नजर

 

Related News